Reported By: Vedprakash Sangam
,दंतेवाड़ा। Dantewada IED Blast: दंतेवाड़ापीएलजीए सप्ताह के पहले दिन दंतेवाडा में आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गये। दोनों जवान सीआरपीएफ 195 बटालियन के हैं। घायल दोनों जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बारसूर थाना इलाके के मंगनार गांव की है। बताया गया है कि सीआरपीएफ को ये सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने मंगनार जाने वाली कच्ची सड़क पर आईईडी प्लांट कर रखा है।
Dantewada IED Blast: इस सूचना पर सातधार सीआरपीएफ कैंप से जवानों की पार्टी मौके के लिये निकाली गयी। नक्सलियों ने यहां बैनर पोस्टर भी लगा रखा था। दो जवान इन बैनर पोस्टर्स को हटा रहे थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की जद में आने से दोनों जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अन्य जवानों ने तत्काल मौके से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि नक्सलियों ने दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का आव्हान किया है।