Navratri mein laung - kapoor ke totke

Laung – Kapoor ke Totke: महाअष्टमी के दिन कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, बने रहेगा माता का आशीर्वाद

Navratri mein laung - kapoor ke totke महाअष्टमी के दिन कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, बने रहेगा माता का आशीर्वाद

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2023 / 11:02 AM IST, Published Date : October 20, 2023/11:02 am IST

Laung – Kapoor ke Totke: आज शारदीय नवरात्रि का पर्व चल  रहा है। इन नौ दिनों में देवी के नौ अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है। 22 अक्‍टूबर 2023 को नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि है। इस दिन को बहुत अहम माना जाता है इसलिए इसे महाअष्‍टमी और दुर्गा अष्‍टमी भी कहते हैं। नवमी तिथि को नवरात्रि समाप्‍त होने से पहले अष्‍टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यदि इस दिन आप  मां दुर्गा को प्रसन्‍न करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास उपाय करने होंगे जिससे पूरे साल आप पर मां दुर्गा की कृपा बने रहेगी।

Read more: नवरात्र के छठे दिन बना बेहद शुभ योग, मां कात्यायनी की कृपा से इन राशि के जातकों पर बरसेगी कृपा 

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें लौंग – कपूर के टोटके

घर में सकारात्‍मकता बनाए रखने के लिए

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की कपूर से आरती करें फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं। ये उपाय आपके घर को सकारात्‍मकता से भर देता है।

कष्टों से छुटकारा पाने के लिए

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी। इसके साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी।

Read more: Driving Licence: कितने प्रकार के होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए आपके लिए कौनसा है जरूरी 

सफलता प्रप्ति के लिए टोटके

मेहनत के बावजूद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो महाअष्टमी के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

डूबे हुए धन को वापस पाने के लिए

यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए महाअष्टमी को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें