Reported By: Vinod Wadhwa
,रतलाम: Muslim in Garba इस बार नवरात्रि मेले में दुकान लगाने वालों और गरबा देखने वालों को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एक गाइडलाइन जारी की है। उनका साफ कहना है कि वह गरबा पंडाल में आने वाले लोगों का आधार कार्ड देखेंगे। उन्होंने गैर हिंदूओं को गरबा पंडाल में न आने की सलाह दी है। हिंदू संगठनों की सलाह के बाद अब शहर काजी ने एक लेटर जारी कर मुसलमानों से गरबा में न जाने की अपील की है।
Muslim in Garba जारी लेटर के अनुसार शहर काजी की गुजारिश करते हुए लिखा है कि ”मुस्लिम युवक-युवती गरबा देखने नहीं जाएं, शहर में माहौल गरम है। उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील करते हुए कहा है कि बाजार-मेले में घूमना जायज नहीं है। उनका कहना है कि लोग घरों में ही रहकर इबादत करें और रोजे रखें, ना की गरबे देखने और मेले में जाएं।
बता दें कि रतलाम में एमआईसी के राजस्व समिति ने प्रस्ताव पारित किया था कि इस वर्ष नवरात्र मेले में दुकान पर अब दुकानदार को अपना नाम लिखना अनिवार्य होगा, जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति लेकर भाजपा पर धर्म की राजनीति का आरोप लगाया था। इसके बाद अब शहर काजी का न्यायालय जाने का बयान सामने आया है। इस पूरे विवाद के बाद अब निगम का यह फरमान बैकफुट पर जाता दिखाई दे रहा है। महापौर ने इस आदेश को लेकर कह दिया है कि आधार कार्ड अनिवार्य है, लेकिन दुकान पर नाम और फोटो नहीं लगाना है।
Follow us on your favorite platform: