Muslim Girl and Boy Please not go in Garba Ratlam Kaji Appeal

Ratlam Kaji Appeal : ‘मुस्लिम युवक-युवती गरबा देखने नहीं जाएं…’ शहर काजी ने लेटर जारी कर की अपील, हालात को देखते हुए लिया फैसला

Muslim in Garba : 'मुस्लिम युवक-युवती गरबा देखने नहीं जाएं...' शहर काजी ने लेटर जारी कर की अपील, हालात को देखते हुए लिया फैसला

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date: October 4, 2024 / 02:36 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 2:35 pm IST

रतलाम: Muslim in Garba इस बार नवरात्रि मेले में दुकान लगाने वालों और गरबा देखने वालों को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एक गाइडलाइन जारी की है। उनका साफ कहना है कि वह गरबा पंडाल में आने वाले लोगों का आधार कार्ड देखेंगे। उन्होंने गैर हिंदूओं को गरबा पंडाल में न आने की सलाह दी है। हिंदू संगठनों की सलाह के बाद अब शहर काजी ने एक लेटर जारी कर मुसलमानों से गरबा में न जाने की अपील की है।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी का वीडियो मचा रहा तहलका.. व्यूज के चक्कर में दिए ऐसे पोज, सेक्सी अदाएं देख उड़ जाएंगे आपके होश

Muslim in Garba जारी लेटर के अनुसार शहर काजी की गुजारिश करते हुए लिखा है​ कि ”मुस्लिम युवक-युवती गरबा देखने नहीं जाएं, शहर में माहौल गरम है। उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील करते हुए कहा है कि बाजार-मेले में घूमना जायज नहीं है। उनका कहना है कि लोग घरों में ही रहकर इबादत करें और रोजे रखें, ना की गरबे देखने और मेले में जाएं।

Read More: Ban on Devi Durga Statue: गोंडवाना समाज ने गांव में मां दुर्गा की स्थापना पर लगा दी रोक, ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद, पुलिस की मौजूदगी में स्थापित की गई मूर्ति

बता दें कि रतलाम में एमआईसी के राजस्व समिति ने प्रस्ताव पारित किया था कि इस वर्ष नवरात्र मेले में दुकान पर अब दुकानदार को अपना नाम लिखना अनिवार्य होगा, जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति लेकर भाजपा पर धर्म की राजनीति का आरोप लगाया था। इसके बाद अब शहर काजी का न्यायालय जाने का बयान सामने आया है। इस पूरे विवाद के बाद अब निगम का यह फरमान बैकफुट पर जाता दिखाई दे रहा है। महापौर ने इस आदेश को लेकर कह दिया है कि आधार कार्ड अनिवार्य है, लेकिन दुकान पर नाम और फोटो नहीं लगाना है।

Read More: Jyotiraditya Scindia on IND Vs BAN Match : खेल के मैदान में 14 साल का वनवास अब खत्म.. बेहद ही रोमांचक होगा खेल, मैच से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers