पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में एक व्यक्ति को कुरान की बेअदबी के आरोप में भीड़ ने जिंदा जला दिया। यह वारदात पुलिस थाना परिसर में अंजाम दी गई। अखबार डॉन के मुताबिक, मद्यन पुलिस थाने में आक्रोशित भीड़ ने न केवल आरोपी को जलाया, बल्कि दफ्तर और पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान करीब 8 लोग घायल भी हुए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह स्वात का नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि वह पर्यटक है, जो सियालकोट से आया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भीड़ पुलिस थाने को आग लगाने के साथ व्यक्ति को जिंदा जलाने के बाद उसके आसपास चीखती नजर आ रही है। वीडियो में व्यक्ति का शव जलता दिख रहा है। पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
following an incident of burning Quranic pages in Khyber Pakhtunkwa Swat’s valley, a mob attacked a police station, freed the suspect accused of blasphemy, and set the police station on fire… Later, the mob also burnt the suspect alive. #Pakistan #Swat #Blasphemy pic.twitter.com/qkT16KOrpP
— Sajjad Tarakzai (@SajjadTarakzai) June 20, 2024