MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा आज, 977 केंद्रों में परीक्षा देगें साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी |

MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा आज, 977 केंद्रों में परीक्षा देगें साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी

MPPSC preliminary exam today: इस परीक्षा में प्रदेश भी से 3 लाख 55 हजार 700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश भर में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित 52 जिला मुख्यालयों में 977 केंद्र बनाए गए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 19, 2022 9:27 am IST

MPPSC preliminary exam today: भोपाल। MPPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज होगी, इस परीक्षा में प्रदेश भी से 3 लाख 55 हजार 700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश भर में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित 52 जिला मुख्यालयों में 977 केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : प्री बीएड की परीक्षाएं आज, दो पालियों में 217 केंद्रों में परीक्षा देंगें 75 हजार छात्र

MPPSC preliminary exam today: इंदौर की बात करें तो MPPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज यहां 116 सेंटरों पर परीक्षा होगी जिसमें 44000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: वर्जीनिया के मॉल में गोलीबारी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं: पुलिस