दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की पीसी शुरू: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
मोहन कैबिनेट की बैठकः मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फैसलों की जानकारी दी। बैठक में 16 वें फाइनेंस कमिशन को लेकर चर्चा हुई है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानंद शक्ति मिशन शुरू करेंगे। किसानों से जुड़े हुए सभी उपक्रमों को कैसे वृद्धि की जाए इस पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सांची बोर्ड के बीच में समन्वय का काम किया गया है। दूध के उत्पादन के लिए साथ-साथ उसकी पैकेजिंग के लिए मार्केटिंग को भी शामिल किया गया है। यूनियन कार्बाइड के कचरे जलाए जाने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है सामाजिक लोगों से भी चर्चा की जाएगा बुद्धिजीवी और जो गलतफहमी में है उनसे भी चर्चा की जाएगी। कचरे को लेकर भी बेहतर तरीके से निष्पादन हो सके इसके लिए भी एक्सपर्ट की जरूरत होती है,क्योंकि प्रोफेशनलिज्म का जमाना है।
Naxal News Chhattisgarh LIVE आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम साय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साय सवेरे 9.35 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। CM के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.35 बजे कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे। साय दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।
दंतेवाड़ा रवाना हो रहे सीएम विष्णुदेव साय || LIVE@vishnudsai | @BJP4CGState | #Chhattisgarh | #Bijapur | #BijapurNaxalAttack | @ChhattisgarhCMO
— IBC24 News (@IBC24News) January 7, 2025
Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा
आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना है। चुनाव आयोग दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी महीने में चुनाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि चुनाव एक चरण में हो सकता है। इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।