Minister Kawasi Lakhma statement : रायपुर। कांग्रेस आगामी 2023 चुनाव की तैयारी के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का दरबार है। वहीं से राजनीति चलती है। विधानसभा, लोकसभा चुनाव नजदीक है। हाईकमान से रायशुमारी होगी। इसीलिए हमारे नेता गए हैं।
Read more: इस अद्भुत योग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, होगा धनलाभ
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आज दिल्ली दौरा है। छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस वक्त दिल्ली में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव,मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री शिव डहरिया दिल्ली में मौजूद है।
Minister Kawasi Lakhma statement : आज सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हो सकती है। इसी तरह मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान के बाद दिल्ली दौरे से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।