Mayor and chairman election will be held in Birgaon on 4 January

बीरगांव में इस दिन होगा महापौर और सभापति निर्वाचन, नवनिर्वाचित पार्षद लेंगे शपथ

बीरगांव में इस दिन होगा महापौर और सभापति निर्वाचनः Mayor and chairman election will be held in Birgaon on 4 January

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 AM IST
,
Published Date: December 27, 2021 7:27 pm IST

बीरगांवः छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब महापौर और सभापति निर्वाचन की कवायद शुरू हो गई है। बीरगांव नगर निगम में 4 जनवरी को महापौर और सभापति का निर्वाचन होगा। इसी दिन सभी नव निर्वाचित पार्षद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

Read more : धासुं लुक और फीचर्स के साथ अगले महीने लॉन्च होगी सबकी चहेती Mahindra Bolero! जानिए क्या होगी खासियत

बता दें कि बीरगांव नगर निगम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे। 23 दिसंबर को वोटों की गिनती की गई थी। इस नगर निगम में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। 40 सीटों वाले इस नगर निगम में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 19 सीटें जीती थी। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लिहाजा महापौर बनाने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत हो गई थी।

 
Flowers