Massive explosion in Oxford

Massive Explosion: आसमान से गिरा आग का विशाल गोला, ऐसा खतरनाक विस्फोट देख दहशत में आए लोग, देखें वीडियो…

Massive explosion in Oxford यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्डशायर में एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2023 / 07:42 AM IST, Published Date : October 3, 2023/7:41 am IST

यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्डशायर में एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीषण विस्फोट से आसमान में एक विशाल आग का गोला देखा गया है। पुलिस का कहना है कि उनका मानना ​​है कि यार्नटन के पास एक अपशिष्ट संयंत्र में गैस कंटेनरों पर बिजली गिरी है, जिससे बड़ी आग लग गई है।

Read more: Assembly Election 2023: चुनाव से पहले विधायक ने पॉलिश किए लोगों के जूते, जानें क्या है पूरा मामला… 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौसम कार्यालय द्वारा ऑक्सफ़ोर्डशायर में तूफान और भारी जहरीली बारिश की मौसम ने चेतावनी जारी है। निवासियों को घर के अंदर रहने और अपनी खिड़कियां बंद करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने वोल्वर्टन और आइंशम के बीच A40 को भी बंद कर दिया है। धमाके की सूचना आज शाम को मिली, लोगों ने सोशल मीडिया पर आग की फुटेज शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by सुरेश कुमार (@presidentsuryavanshi)

विस्फोट होने की लोगों ने बताई ये बड़ी वजह

एक प्रत्यक्षदर्शी ने ऑक्सफ़ोर्ड मेल को बताया कि उन्होंने हमारी खिड़कियों से ऑक्सफ़ोर्ड के उत्तर-पश्चिम की ओर एक अजीब आग का गोला आकाश में देखा गया है। एक और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैं अनुमान लगा रहा हूं कि यह ऊपर से गुजरे बिजली के तूफान के कारण लगी आग है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा: क्या ऑक्सफ़ोर्ड में किसी और ने उस आग के गोले को देखा?, साथ ही यह भी कहा कि एक जोरदार विस्फोट हुआ था। एक अन्य व्यक्ति ने कहा: कितना अजीब है, आकाश जल रहा था।

Read more: Swami Atmanand Coaching: आज सीएम बघेल करेंगे ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ, ऐसे छात्रों को मिलेगी सुविधा 

स्टुअर्ट रीड ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा था: ऑक्सफोर्ड (ए34) के पास बिजली गिरी। किसी चीज पर गिरने की वजह से आग लग गई। ऑक्सफोर्ड से लगभग 15 मील उत्तर में सोमरटन में रहने वाली एना केवी ने बताया, हमने अब तक का सबसे तेज गड़गड़ाहट और बिजली का तूफान देखा है… यह कहीं से भी आया और शोर बहुत ज्यादा था।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp