Mallikarjun Kharge Speech in Berasia

Mallikarjun Kharge Speech in Berasia: ‘कांग्रेस की वजह से बचा संविधान..’, बैरसिया में बीजेपी पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge Speech in Berasia: 'कांग्रेस की वजह से बचा संविधान..', बैरसिया में बीजेपी पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2023 / 03:22 PM IST
,
Published Date: November 15, 2023 3:22 pm IST

बैरसिया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है। ऐसे में आज प्रदेश में दिग्गद नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैरसिया में विशाल सभा में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Read more: Ashoknagar Assembly Elections 2023: ‘अब कांग्रेस के बोझ को ढोने की जरूरत नहीं’, अशोकनगर विधानसभा में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ 

सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि चुनाव में मोदी जी इतना टूर कर रहे हैं, वे खुद MLA कैंडिडेट लग रहे हैं। खरगे ने कहा कि इस देश में आज जो संविधान और लोकतंत्र बचा है वो कांग्रेस की वजह से बचा है। आरएसएस और बीजेपी वालों ने उनके भाषण देखकर लीडर बनाया ? क्या देखकर बनाया मुझे तो मालूम नहीं। देश के लिए तो कुछ किया नहीं। वो हमसे पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया?  खरगे ने कहा कि मेहनत हम करें, तालियां आप बजा रहे । एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज नहीं था। एम्स, आईआईटी जैसे संस्थान, बड़े-बड़े कारखाने जिसको जवाहर लाल नेहरू ने कहा बड़े कारखाने, बड़े डैम आधुनिक मंदिर हैं। ये आधुनिक मंदिर हमने बनाया इसीलिए लोगों को पेट भर खाना मिल रहा है।

Read more: Priyanka Gandhi On Shivraj: “एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के भी कान कान काट दे सीएम शिवराज”, प्रियंका ने ली चुटकी

बता दें की बैरसिया एक ऐसी सीट है, जहां 2003 से लेकर अब तक भाजपा यहां लगातार जीत हासिल करती आई है। ऐसे अब देखने होगा की क्या इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा या फिर कांग्रेस जीत हासिल करने में सफल रहेगी। बता दें कि आज शाम के बाद प्रत्याशी अगले 48 घंटे सिर्फ डोर-टू-डोर ही प्रचार कर सकेंगे। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के अन्य किसी माध्यम का उपयोग नहीं कर सकेंगे। साथ ही भोपाल के बाहर के वे लोग जो होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे हैं, उन्हें शाम 6 बजे से पहले जिले की सीमा से बाहर जाना होगा। कलेक्टर ने इसके अंतिम आदेश जारी कर दिए हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers