Today News and LIVE Update 23 August 2024: पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है। इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी झूठा वादा पूरा नहीं किया। जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो उन्होंने(JMM) कल से ही बर्बरता शुरू कर दी, उन्हें कई जगहों पर रोका गया, बसों को जब्त कर लिया गया। कंटीले और नुकीले तार लगा दिए गए… क्या लोकतांत्रिक आंदोलन को ऐसे रोका जाता है? हेमंत सोरेन डरे हुए हैं, इसीलिए उन्होंने जो बर्बरता की, वो अकल्पनीय है… हेमंत सोरेन ने जो अत्याचार किए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर हर लाठीचार्ज हेमंत सोरेन सरकार के कफन में आखिरी कील की तरह है। उनकी सरकार बस 2 महीने की मेहमान है… हम लड़ेंगे, इस सरकार का जाना तय है…”
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है। इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी झूठा वादा पूरा नहीं किया। जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो… pic.twitter.com/qUDxZxtB0M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
इससे पहले राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडेय ने बताया था कि राज्य में भारी बारिश के बाद 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है और दो लोग लापता हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में भौतिक बुनियादी ढांचे और कृषि फसलों के साथ-साथ घरों और पशुओं को भी भारी नुकसान होने की बात कही गई है।