नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कई देशों में रोजाना डेल्टा प्लस वेरिएंट के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका, ब्राजील, रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां एक ओर अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं तो वहीं श्मशानों में भी लशों की ढेर लगी हुई है।
वाशिंगटन पोस्ट अखबार से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में फिलहाल रोजाना 1 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह संक्रमितों का रिकॉर्ड आंकड़ा है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि यहां सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2020 के बाद पहली बार 2,100 से अधिक बच्चे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं।
Read More: सोमवार से सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे सोना, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold
जारी आंकड़ों पर गौर करें तो रूस में बीते 24 घंटे में 799 लोगों की मौत हुई है जबकि 19,492 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ब्राजील में बीते 24 घंटे में 761 लोगों की मौत हुई है जबकि 27,345 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मैक्सिको में एक दिन में 19,556 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 863 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या 257,150 हो गई है जबकि अब तक संक्रमण के 3,311,317 मामले सामने आ चुके हैं।
Read More: भारत में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
2 hours ago