इन Web Series में पार हुई अश्लीलता की सारी हदें, ना करें परिवार के साथ देखने की गलती |List Of Top 8 Erotic Web Series And Movies To Watch Online

इन Web Series में पार हुई अश्लीलता की सारी हदें, ना करें परिवार के साथ देखने की गलती

इन वेब सीरीज में पारी हुई अश्लीलता की सारी हदें, ना करें परिवार के साथ देखने की गलती! List Of Top 8 Erotic Web Series And Movies To Watch Online

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: August 3, 2021 10:23 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में जब सभी जगह लॉकडाउन था, तो लोग भी घरों में कैद हो गए थे। घरों में ​कैद लोगों ने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया तो फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म का भी क्रेज बढ़ा। वहीं, अब लोगों को ओटीटी प्लेटफार्म बड़े पर्दे से ज्यादा पसंद आने लगा है। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी कई ओटीटी है जो दर्शकों के बीच कंटेंट परोसते हैं। लेकिन इन प्लेटफार्म में कई ऐसे वेब सीरीज बने, जिसमें कलाकरों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी है। तो चलिए हम आपको ऐसे वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई

Read More: ‘सरगुजा के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न ना पूछें’ ऐसा क्या पूछ लिया कि पत्रकारों पर भड़के विधायक बृहस्पत सिंह

ट्रिपल एक्स
एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी को वेब सीरीज के लिए लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस प्लेटफार्म में कई ऐसे वेब सीरीज भी पेश किए गए हैं, जिसमें अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई। इनमें से एक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स है। इस बेहद बोल्ड वेब सीरीज की कहानी सेक्स, महिलाएं और कंट्रोवर्सी के इर्द गिर्द ही घूमती है। ट्रिपल एक्स में शांतनु माहेश्वरी, रित्विक धंजानी, अंकित गेरा ने पहली बार इतने बोल्ड सीन्स किए हैं।

Read More: भाजपा शासित कौन सा राज्य अपराध मुक्त है? बताएं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक: घनश्याम तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस

माया
एमएक्स प्लेयर द्वारा प्रस्तुत माया वेब सीरीज ​का नाम भी बोल्ड वेब सीरीज की सूचियों में आता है। इसे विक्रम भट्ट ने बनाया है। माया में शमा सिकंदर ने सारी हदें पार करती हुई नजर आईं। इस वेब सीरीज में शमा सिकंदर ने अपनी संस्कारी वाली इमेज की धज्जियां उड़ा दी है।

Read More: पोर्नोग्राफी केस: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका किया खारिज 

लस्ट स्टोरीज
लस्ट स्टोरीज में एक साथ कई कहानियां चलती नजर आती हैं। इस वेब सीरीज में सेक्स को लेकर चले आ रहे स्टीरियो टाइप को तोड़ने की कोशिश की जा रही है और कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप बेशक परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं।

Read More: जोधा-अकबर का उदाहरण देकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- ‘सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन गलत’

वर्जिन भास्कर
ये सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है जो एक कुंवारे लड़के पर है। ये लड़का कामुक लेख भी लिखता है और सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को आप जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं।

Read More: ऐसे सरकारी कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे हड़ताल, भारी विरोध के बीच संसद में पास हुआ बिल, विपक्ष ने कहा- यह तानाशाही है…

हेलो मिनी
सीरीज हेलो मिनी काफी बोल्ड है और इसमें भर-भरकर एडल्ट कंटेंट दिखाया गया है। सीरीज में प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के 15 एपिसोड है और इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।

Read More: शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का कथित अश्लील वीडियो वायरल, सचिवालय में दिखे ऐसी हरकत करते

रसभरी
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कौन नहीं जानता होगा, वो अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। स्वरा भास्कर ने भी वेब सीरीज ‘रसभरी’ में अश्लीलता की सभी हदों को पार कर दिया है। इस वेब सीरीज में स्वरा भास्कर एक लेडी टीचर के रोल में नजर आईं हैं, स्वरा इस वेब सीरीज में स्कूल में बच्चों को पढ़ते नजर आती है और स्कूल के बाहर मर्दों को इंप्रेस करते हुए दिखती है।

Read More: प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 28 आईएफएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट 

 
Flowers