मुंबई: Ladki Bahin Yojana impact in Maharashtra महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। अब तक सामने आए रूझानों के अनुसार जनता ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है। सामने आए रूझानों के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 200 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि एमवीए गठबंधन की बात करें तो इन्हें सिर्फ 50 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इस चुनाव नतीजे ने ज्यादातर राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया।
Ladki Bahin Yojana impact in Maharashtra बात करें भाजपा की बड़ी बहुमत की तो राजनीतिक पंडितों के अनुसार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का असर देखने को मिला है। इस योजना के तहत सरकार प्रति माह महिलाओं को 1500 रुपए का भुगतान करती है। वहीं, चुनाव से पहले ही सरकार ने ऐलान किया था कि अगर सत्ता में फिर से वापसी करते हैं तो महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए भुगतान किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत 21 से 65 साल की उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाते हैं।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था,” वे लोग (MVA) उन लोगों की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राज्य सरकार खाली खजाना बताकर महिलाओं को राशि देने वाली योजना बंद कर देंगे, लेकिन विपक्ष को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह खजाना भी जनता का ही है।
लाडकी बहिन योजना को लेकर फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने दावा किया था कि इस योजना से 10 प्रतिशत महिलाओं को भी लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 1.5 करोड़ महिलाओं ने इसका लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, ‘महायुति सरकार ने महिलाओं को लड़की बहिन योजना दी है और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।’