Kumari Selja on Youth Congress रायपुर। राजीव भवन में आज युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने निर्देश देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर कार्यक्रम करें। किसी एक नेता के पीछे चलने से बात नहीं बनेगी। सबको मिलकर संगठन का काम करना होगा। इस पर मीडिया से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि मैंने युवा कांग्रेस और नेताओं दोनों को यह बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों के लिए परमिशन की जरूरत भी नहीं होती।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी का सम्मान है। हम सम्मान के भूखे नहीं है। सम्मान आता जाता है। हम पार्टी के हित में काम करते हैं। सैलजा मैडम हमारे अभिभावक के रूप में यह बात कही है। जो कमियां देखते हैं तो बोलती हैं।
वहीं इस मामले पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा सैलजा को समझ में आ गया कि अभी यहां कांग्रेस अलग अलग है। इसलिए वो सबको एक करने में लगी हुई है, बेहतर है पहले दिल्ली में एक कर लें फिर यहां पर देखें।
Kumari Selja on Youth Congress साथ ही भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को एक बार फिर घेरा है । कांग्रेस नेताओं के घर पर हो रहे डिनर पर तंज कसते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कोई डिनर पॉलिटिक्स नहीं है यह कांग्रेस के नेता एक दूसरे को खुश करने में लगे हुए हैं । यह डिनर पॉलिटिक्स नहीं बल्कि एक दूसरे को बेवकूफ बनाने की पॉलिटिक्स है ।
read more: छत्तीसगढ़ सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल की अंतिम चयन सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल पर प्रहार करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि भूपेश बघेल को समझ में आ गया है कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की झूठी तारीफ करके उनको गुमराह कर रहे हैं । इसलिए उन्होने कार्यकर्ताओं के ऊपर में बैन लगाया है क्योंकि भूपेश बघेल को अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं रहा है ।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago