कुलेश्वर महादेव का 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूबा, त्रिवेणी संगम के किनारे जुट रहे लोग |

कुलेश्वर महादेव का 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूबा, त्रिवेणी संगम के किनारे जुट रहे लोग

Kuleshwar Mahadev's 20 feet high platform submerged in water, people gathering on the banks of Triveni Sangam

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 14, 2021 5:09 pm IST

राजिम। कुलेश्वरनाथ महादेव का चबूतरा पानी में डूब गया है। त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित है 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूब चुका है।

पढ़ें- लगातार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति, यहां 200 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू, 7 हजार से ज्यादा को सुरक्षित निकाला 

दृश्य देखने लोगों की भीड़ लगातार त्रिवेणी संगम के किनारे पहुंच रही है।

पढ़ें- 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जाएगी.. यहां तैयारी पूरी

बता दें लगातार बारिश के बाद सिकासेर डैम से 17 गेट खोले गए हैं। इसके चलते नदी किनारों वाले गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। नदी नाले उफान पर हैं।