Khalistani vandalized a Hindu temple : कनाडा। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को खालिस्तानियों ने सरे (Surrey) स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की और मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर पोस्टर चिपका दिए, जिसमें जनमत संग्रह की बात लिखी गई हैं। खालिस्तानी समर्थकों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
Canada के हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे, CCTV फुटेज आया सामने
खालिस्तानियों ने Surrey में मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर पोस्टर चिपका दिए, जिसमें जनमत संग्रह की बात लिखी गई है. pic.twitter.com/Wwx7MFvU7l
— Shubham Rai (@shubhamrai80) August 13, 2023
खालिस्तानी समर्थकों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने की पूरी हरकत वहां लगे CCTV में कैद हो गई। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दो लोग मंदिर में आए। दोनों के मुंह ढके हुए हैं। एक नीली पगड़ी पहना हुआ शख्स मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाता है और उसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। बता दें कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था।
Khalistani vandalized a Hindu temple : यह पहली बार नहीं है जब कनाडा के हिंदू मंदिर को निशान बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब मंदिरों पर तोड़फोड़ कर हिंदू और भारत विरोधी नारे लिखे गए। इसी साल अप्रैल में ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थीं और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।
Follow us on your favorite platform: