Kamika Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है। बता दें कि एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होता है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। वहीं, अगर किसी वर्ष अधिक मास पड़ता है, तो यह बढ़कर 26 हो जाती है। कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली हर एक एकादशी का अपना, अलग महत्व होता है। ऐसे में सावन महीने में पड़ने वाली कामिका एकादशी भी बेहद खास मानी जाती है। इस बार कामिका एकादशी को लेकर लोगों में कंफ्यूजन हो रहा है कि इसका व्रत 20 को रखा जाएगा या फिर 31 जुलाई को। अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में हैं तो हम यहां आपको तिथि से लेकर महत्व तक की पूरी जानकारी देंगे।
Kamika Ekadashi 2024 Date। Kamika Ekadashi 2024। Kamika Ekadashi Muhurat।Kamika Ekadashi Paran Time
कामिका एकादशी 2024 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2024 Muhurat)
श्रावण मास के कृष्ण पक्ष का एकादशी तिथि आरंभ: 30 जुलाई को दोपहर 4 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 31 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। ऐसे में 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार को कामिका एकादशी मनाई जाएगी।
पारण का समय (Kamika Ekadashi 2024 Paran Time)
1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 22 मिनट तक पारण का समय रहेगा।
कामिका एकादशी का महत्व (Kamika Ekadashi Mahatv)
देवशयनी एकादशी के बाद पहली एकादशी है, जिसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं। सावन मास में इस एकादशी के पड़ने से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ स्नान-दान करने से व्यक्ति को सारे पापों, परेशानी से छुटकारा मिलता है और अनंत फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जो व्यक्ति कामिका एकादशी का व्रत रखता है, उसे नीच योनि में जन्म नहीं लेना पड़ता है।