air-lifting the politics of drama
दतिया, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के एयर लिफ्टिंग को ड्रामा बताया है। कमलनाथ के मुताबिक ये ड्रामे की राजनीति है, इससे कुछ नही होंने वाला है। इससे उन्हें वोट नहीं मिलने वाला है।
पढ़ें- अमिताभ बच्चन का बंगला और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिस हाई अलर्ट पर
air-lifting the politics of drama
उन्होंने आगे कहा कि सब लोग जानते है, नरोत्तम मिश्रा कितने बड़े ड्रामेबाज है। नकुलनाथ तो केवल छिंदवाड़ा तक सीमित है। मैंने कही नहीं भेजा है दौरे पर, कांग्रेस में वंशवाद नहीं है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 40,017 लोगों ने कोरोना को दी मात, 617 मौत, 38,628 नए केस
चंबल संभाग में बाढ़ प्रभावित इलाकों पर कमलनाथ ने सरकार से सवाल किया है, कि आखिर बाढ़ पीड़ितों को कब तक राहत मिलेगी। क्योंकि पीड़ितों के पास न तो घर है, न खाने के लिए कुछ है।
मैं ग्वालियर-चम्बल संभाग के दौरे पर हूं। हेलीकॉप्टर से हालात देखें। शो मैन की राजनीति, ड्रामे की राजनीति से कुछ नहीं होगा। शिवराज जी मीडिया के सामने आए और बताएं। कितना नुकसान हुआ है, उसकी कब तक भरपाई होगी। आपदा का पहले से पता था। अचानक नहीं आई है।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago