JEE (Advanced) 2021 will be held on the 3rd October 2021

JEE (Advanced) 2021 : JEE (Advanced) परीक्षा की तारीख का ऐलान, 3 अक्टूबर 2021 को होगी परीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 26, 2021 10:07 pm IST

JEE advanced exam 2021

 

नई दिल्ली: JEE (Advanced) 2021 : IIT में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल JEE (Advanced) 2021 की परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि IIT में प्रवेश के लिए JEE (एडवांस्ड) 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को होगी। परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने वेतन वृद्धि और एरियर भुगतान का जारी किया आदेश, 73200 रुपए तक मिलेगी सैलरी

JEE (Advanced) 2021 : उन्होंने कहा था कि यह फैसला इस अहम परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को चार सप्ताह का समय देने के लिए किया गया है। इससे पहले जेईई-मेंस परीक्षा के चौथे सत्र को 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव था। जेईई (मेंस) परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

Read More: पुलिस सेवा कैडर में बढ़ाई गई पदों की संख्या, इस प्रदेश सरकार ने जारी किया नया आदेश