Jammu-Kashmir Elections Voting Live : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे और आखिरी चरणमें दोपहर 3 बजे तक 56% मतदान हुआ। बांदीपुर-42.67% बारामुल्ला-36.60% जम्मू-43.36% कठुआ-50.09% कुपवाड़ा-42.08% सांबा-49.73% उधमपुर-51.66%
#WATCH जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/lEXnFJmhqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर के 40 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी
11 बजे तक 7 जिलों की 40 विधानसभा पर 28.12% वोटिंग
बांदीपोरा जिले की 3 विधानसभा सीट पर 28.04% वोटिंग
बारामूला जिले की 7 विधानसभा सीट पर 23.20% वोटिंग
जम्मू जिले की 11 विधानसभा सीट पर 27.15% वोटिंग
कठुआ जिले की 6 विधानसभा सीट पर 31.78% वोटिंग
कुपवाड़ा जिले की 6 विधानसभा सीट पर 27.34% वोटिंग
सांबा जिले की 3 विधानसभा सीट पर 31.50% वोटिंग
उधमपुर जिले की 4 विधानसभा सीट पर 33.84% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। तीसरे चरण के लिए राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटे हैं। सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान हुआ।
बांदीपुर-11.64%
बारामुल्ला-8.89%
जम्मू-11.46%
कठुआ-13.09%
कुपवाड़ा-11.27%
सांबा-13.31%
उधमपुर-14.23% pic.twitter.com/EVIMg7FE3d— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। आज 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।
Jammu-Kashmir Elections Voting Live आखिरी चरण में 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
Read More: #SarkarOnIBC24 : ‘पोस्टर वार’..गुटबाजी की बयान! पूर्व MLA Shakuntala Sahu की छिपाई तस्वीर
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं। कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है।
जम्मू जिला में 109 उम्मीदवार, बारामुला जिला में 101, कुपवाड़ा जिला में 59, बांदीपोरा में 42, ऊधमपुर जिला में 37, कठुआ में 35, सांबा में 32 उम्मीदवार मैदान में हैं।
#WATCH सांबा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो सांबा के एक मतदान केंद्र से है। pic.twitter.com/iyDIei160g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जीएसटी परिषद की बैठक से पहले तंबाकू, इस तरह के…
39 mins ago