नई दिल्ली। दिल्ली में ऐसा सुरंग मिला है जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में जमकर हो रही है। सुरंग का एक सिरा विधानसभा को लाल किले से जोड़ता हुआ मालूम पड़ रहा है। गुरुवार को इस विषय पर दिल्ली विधानसभा के अध्य़क्ष राम निवास गोयल ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि सुरंग विधानसभा को लाल किले से जोड़ रही है।
पढ़ें- कपड़ों की वजह से ट्रोल हुईं उर्फी.. फैंस भी रह गए शॉक्ड.. वीडियो वायरल
ऐसा मालूम पड़ता है कि इस सुरंग का इस्तेमाल ब्रिटिश प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता रहा होगा ताकि जनता के विरोध का सामना न करना पड़े।
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का वीडियो हो रहा वायरल, शादी समारोह में कर दिया ये काम
उन्होंने बताया कि इस सुरंग का एक हिस्सा तो मिल गया लेकिन इसे आगे नहीं खोदा जा रहा है क्योंकि मेट्रो और सीवर जैसी परियोजनाओं के चलते सुरंग के सभी रास्ते खत्म हो चुके होंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास कोई स्पष्ट संकेत नहीं है लेकिन जिस तरह से इसकी संरचना है।
पढ़ें- कहीं आपके पॉकेट में भी तो नहीं पड़ा है नकली नोट, आसानी से ऐसे करें पहचान
उसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल अंग्रेजों द्वारा किया जा रहा होगा। गोयल ने बताया कि जिस भवन में अभी विधानसभा की कार्यवाही होती है, उसका इस्तेमाल 1912 में केंद्रीय विधानसभा के रूप में होता था।