पीएम मोदी का कुवैत दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत तथा कुवैत के बीच ‘बहुआयामी’ संबंधों को और मजबूत करने के लिए शनिवार को खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं।
जर्मनी के मैगडेबर्ग में हमला: जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस बाजार में एक संदिग्ध हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस बाजार में एक कार ने लोगों को रौंद दिया। इसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 68 लोग घायल हो गए। इनमें से 15 को गंभीर चोटें आईं, जबकि 37 अन्य मामूली रूप से घायल हुए और 16 को हल्की चोटें आईं।
भोपाल में दिलदहाड़े युवती का अपहरण: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपहरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर भोपाल से अपहरण का ताजा मामला सामने आया है। जहां बदमाश 22 साल की लड़की को जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गए। आरोप है कि सगाई टूटने के बाद पूर्व मंगेतर ने दिया वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 की मौत: राजधानी जयपुर में आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अजमेर रोड पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद उसमें जबर्दस्त आग लग गई। वहीं इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे 40 वाहन आ गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। वहीं अब इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है
School Close Latest News: 28 फरवरी तक सभी स्कूलों को…
20 seconds agoपार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
15 mins ago