South Africa vs India 2nd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत में साउथ अफ्रीका को 288 रन का लक्ष्य दिया है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : गोंदिया के जंगलों में बाघ के शिकार के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम के पास वनडे सीरीज बचाने का आज आखिरी मौका है। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए हैं, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें: आईएनएस रणवीर पर विस्फोट में मारे गए नौसैनिक का अंतिम संस्कार
शार्दुल ठाकुर 40 और रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वेंकटेश अय्यर 33 गेंदों में 1 छक्के के साथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी की, लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद भारत एक बार फिर दबाव में नजर आया था।