teak root shoot in river लोरमी, छत्तीसगढ़। सागौन का रूट शूट नदी में फेंकने के मामले में IBC 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। खुड़िया रेंज अफ़सर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पढ़ें- अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर
वन विभाग के SDO चूड़ामणि सिंह ने ये नोटिस जारी किया है। ख़बर दिखाए जाने के बाद वन विभाग हरकत में आया है।
जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर की जा सकती है कार्रवाई।
पढ़ें- प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.14 प्रतिशत हुई, 9 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित
मामला लोरमी के खुड़िया वन परिक्षेत्र के बिजराकछार क्षेत्र का है, जहां पर सागौन के प्लांटेशन के लिए सागौन के रुट शूट भेजे गये थे, जिसे खुड़िया डैम के वेस्ट वेयर से बहने वाली मनियारी नदी में फेंक दिया गया ।
पढ़ें- रक्षाबंधन पर इन 5 गलतियों और ऐसे राखी के चुनाव करने से जरुर बचें.. डेढ़ घंटे रहेगा राहु काल
नदी से 4 बोरी रुट शूट मिला है। बताया ये भी जा रहा है कि 15 बोरी से अधिक रुट शूट नदी में बह गया है। एक बोरी में तकरीबन 1 हजार से अधिक रुट शूट के हिसाब से 15 हजार से अधिक रूट शूट को पानी में फेंक दिया गया है।
पढ़ें- बदल गया नियम, अब परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकता है दो पेंशन का लाभ
पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साध लिए हैं। कोई भी जिम्मेदार कैमरे के सामने आने तक को तैयार नहीं है।