भोपाल: मध्यप्रदेश में अब पार्किंग नीति तैयार की जा रही है। बीते माह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर इस पार्किंग पॉलिसी बनाने का काम शुरु किया गया, जो अंतिम चरण में है। इतना ही नहीं एक्सपर्ट दूसरे राज्यों और महानगरों जैसे की दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बैंगलूर, चंडीगढ़ की पॉलिसी का भी अध्ययन कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर औऱ जबलपुर के लिए ऐसी पॉलिसी तैयार की जा रही है जहां पार्किंग का स्थान दिखाने के बाद ही कार खरीदने की अनुमति दी जा सकती है। मतलब साफ है यदि पार्किंग नहीं है तो कार खरीदी नहीं जा सकेगी। यह देश के कुछ शहरों में लागू भी है। इसके अलावा बिल्डिंग परमिशन के नियमों में संशोधन की तैयारी की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही पार्किंग नीति प्रदेश में लागू की जाएगी।
Read More: मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा…एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को मारी गोली
Meerut 5 dead bodies found: एक ही परिवार के 5…
3 hours ago