ICC banned PCB from doing any Champions Trophy tour in PoK

Champions Trophy tour in PoK: पाकिस्तान को अबतक का सबसे बड़ा झटका.. ICC ने कर दिया साफ इंकार, PCB ने बना रखी थी ये बड़ी योजना

ICC banned PCB from doing any Champions Trophy tour in PoK पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा.

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2024 / 05:18 PM IST, Published Date : November 15, 2024/5:17 pm IST

ICC banned PCB from doing any Champions Trophy tour in PoK: लाहौर: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर मेजबान पाकिस्तान को हर दिन नया झटका लग रहा है। पहले टीम इण्डिया ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया था तो वही अब आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए और और चेतावनी जारी कर दी है। तो आइये जानते है क्या है वह फैसला जिसे लेकर आईसीसी ने पीसीबी के सामने आपत्ति जाहिर की थी।

Read More: भारत में न्यूजीलैंड के क्लीन स्वीप के नायक रहे अजाज पटेल टीम से बाहर

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् अपने नए फैसले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के क्षेत्र में चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है। इन स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद शहर शामिल थे।

ICC banned PCB from doing any Champions Trophy tour in PoK: मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा, जिसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा, लेकिन अब उनका ये सपना पूरा नहीं हाे सकेंगा।

बता दें, पीसीबी ने गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की, जो पहले इस्लामाबाद में 16 नवंबर को शुरू होने वाला था। पीसीबी ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, “तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।”

Read Also: Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

ICC banned PCB from doing any Champions Trophy tour in PoK: हालांकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन ट्रॉफी 16 नवंबर से शुरू होने वाले देश के दौरे के लिए गुरुवार को पाकिस्तान पहुंच गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो