Road Accident in Kaushambi: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident in Kaushambi: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 10:23 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 10:23 AM IST
Road Accident in Kaushambi

Road Accident in Kaushambi | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कौशांबी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसा मनोहरगंज मोड़ के पास हुआ, जब दोनों युवक ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

कौशांबी: Road Accident in Kaushambi उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे की खबर लगते ही दोनों युवकों के परिवार में मातम छा गया।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

Road Accident in Kaushambi मिली जानकारी के अनुसार, घटना मनोहरगंज मोड़ के पास का है। दरअसल, ग्राम पंसौर का रहने वाला 20 वर्षीय कल्याण और ग्राम बलिहावा का रहने वाला 26 वर्षीय पवन बुधवार की रात लगभग 9 बजे संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के घर पहुंची, परिवारों में मातम पसर गया। डीएसपी सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि आरोपी वाहन चालक के​ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कौशांबी में सड़क हादसा कब हुआ था?

यह भीषण सड़क हादसा बुधवार की रात लगभग 9 बजे हुआ था, जब दो युवक बाइक से घर लौट रहे थे और एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया।

हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक बाइक सवार थे।

हादसा कहां हुआ था?

हादसा कौशांबी के मनोहरगंज मोड़ के पास हुआ, जो संदीपन घाट थाना क्षेत्र में स्थित है।

पुलिस ने इस हादसे के बाद क्या कदम उठाए?

पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।