Health Ministry shared the list of infected districts Raipur at 259

हेल्थ मिनिस्ट्री ने शेयर की संक्रमण वाले जिलों की सूची.. रायपुर 259 तो दुर्ग 261 नंबर पर

हेल्थ मिनिस्ट्री ने शेयर की संक्रमण वाले जिलों की सूची.. रायपुर 259 तो दुर्ग 261 नंबर पर Health Ministry shared the list of infected districts .. Raipur at 259 and Durg at number 261

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 10:42 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य ने संक्रमण दर के हिसाब से जिलों की सूची जारी की है।

पढ़ें- रिसर्च में दावा.. डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की नाक में होते हैं 1 हजार गुना ज्यादा वायरस

संक्रमण लिस्ट में सुकमा 256 नम्बर पर पहुंच गया है।रायपुर 311 नम्बर से नीचे आकर 259 नम्बर पर पहुंच गया है।

पढ़ें- कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इस शहर को पूरी तरह किया सील, स्कूल, कोचिंग और मेट्रो स्टेशन भी बंद

वहीं दुर्ग जिले में भी संक्रमण बढ़ा, दुर्ग 261 नम्बर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये सूची जारी की है।