अयोध्याः ram mandir ka video राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। अब पूरी दुनिया को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का 16 जनवरी से शुरु हो चुका है। आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का पांचवां दिन है। आज 20 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह को देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल से पवित्र किया जाएगा। 81 कलश में भर कर जल लाया गया है, साथ ही आज वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा। लेकिन इससे पहले भक्त अब राम मंदिर की पहली झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ram mandir ka video इसी बीच राम मंदिर की पहली झलक सामने आई है। राम मंदिर का सिंह द्वार और गर्भगृह वहीं बना है जहां कभी राजा विक्रमादित्य के बनाए मंदिर का था। वहीं मंदिर के बाहर पूरे फूलों और लाइट से सजाया गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
#DDNews Exclusive sneak peek inside the magnificent Ram Temple!
The craftsmanship is awe-inspiring, a testament to India’s rich cultural heritage. @PMOIndia @ShriRamTeerth @UPGovt @tourismgoi @MinOfCultureGoI @tapasjournalist#Ayodhya #AyodhyaRamTemple #RamTemple… pic.twitter.com/FyaMm4FGrv— DD News (@DDNewslive) January 20, 2024