Government primary schools closed latest order by nagar nigam: लाहौर: पाकिस्तान में लाहौर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। निगम ने आदेश जारी करते हुए अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक़ एक हफ्ते के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इसकी मियाद और भी बढ़ाई जा सकती है।
Government primary schools closed latest order by administration: बता दें कि लाहौर को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के तौर पर नामित किया जा चुका है। लगातार पलारी जलाने की वजह से यहां AQI 1000 के पर चला गया है। आलम ये हैं कि छोटे बच्चों और बुजुर्गो को सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है, जबकि धुंध की वजह से विजिलिटी भी बेहद कम हो चुकी है। इस प्रदूषण के लिए पलारी के साथ ही क्षेत्र के उद्योगों को भी वजह बताया जा रहा है। इसे देखते हए लाहौर नगर निगम में विवश होकर प्राथमिक स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया है।