Government has made a plan to deal with the energy crisis, solar panels

ऊर्जा संकट से निपटने के लिए सरकार ने बनाया प्लान, शासकीय भवनों मे लगेंगे सोलर पैनल

मई में पारा 50 डिग्री छूने को आतुर है। ऐसे में लोग गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलना बंद कर चुके हैं। बिजली के क्षेत्र के जानकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:56 AM IST
,
Published Date: May 13, 2022 5:45 pm IST

भोपाल। मई में पारा 50 डिग्री छूने को आतुर है। ऐसे में लोग गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलना बंद कर चुके हैं। बिजली के क्षेत्र के जानकार बताते हैं देश में इस समय कोयला संकट गंभीर रूप ले चुका है। इस वजह से देश में बिजली संकट गहरा गया है।

यह भी पढ़े : सरकारी अस्पताल में होगा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के कंधे का ऑपरेशन, अदालत ने कहा- निजी अस्पताल की जरूरत नहीं 

ऊर्जा मंत्री ने ली बैठक

आज प्रदेश कैबिनेट के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंत्रालय में नवीन एवं नवकरणीय विभाग की बैठक ली। उसमें उन्होंने बिजली संकट से उभरने के लिए सौर उर्जा पर जोर दिया हैं। वही, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक में कह दिया कि यदि कार्य में लापरवाही बरती गई तो यह बर्दाश्त नहीं होगा और उस अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Elon Musk ने ट्विटर डील को डाला होल्ड पर, बताई ये बड़ी वजह 

बैठक की महत्वपूर्ण बातें –

01. प्रदेश के शासकीय भवनों मे लगेंगे सोलर रूफ टॉफ।

02. ओंकारेश्वर सोलर परियोजना की 300 मेगावॉट प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया शुरू।

03. 1500 मेगावाट क्षमता के आगर शाजापुर नीमच में विकसित सोलर पार्क योजना की 2023 तक डेडलाइन तय।

यह भी पढ़े :

04. सांची सोलर सिटी बनाने का काम हुआ प्रारंभ।

05. 1800 घरों के सर्वे का काम इस साल होगा पूरा।

06. ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार करने के दिए निर्देश।

07. कुसुम योजना के तहत 14250 किसानो को दिया गया सोलर पंप।