(RAILWAY JOB)दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. रेलवे ने सभी आरआरबी वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. ग्रुप डी परीक्षा अब जुलाई के अंतिम सप्ताह के बजाय 17 अगस्त से शुरू होगी.
रेलवे के मुताबिक 17 जुलाई से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कई चरणों में होगी. इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के लेवल-1 के तहत कुल 1,0,3769 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए अभी तक 1.15 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
यह भी पढ़े:अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक किया शेयर, फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ
आरआरबी हर परीक्षा के 4 दिन पहले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करता है. ऐसे में चार दिन पहले 13 या 14 अगस्त के आस पास एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. उम्मीदवार अपने रीजन आरआरबी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
(RAILWAY JOB) आरआरबी ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में होगी, जिसमे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल दक्षता टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बांटा गया है.
पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.
यह भी पढ़े: जन्मदिन पर अखिलेश का तोहफा, टॉपर्स को बांटे लैपटॉप
वहीं, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
सीबीटी में पास होने वाले, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलता है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मिद्वार अधिकारीक साइट पर जा कर परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.