Good news before Dussehra, announcement of increasing the salary of lakhs of government employees

दशहरे से पहले खुशखबरी, यहां लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा.. देखिए कैलकुलेशन

Good news before Dussehra, announcement of increasing the salary of lakhs of government employees

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:32 PM IST
,
Published Date: September 26, 2021 12:38 pm IST

Announcement of increasing the salary Bihar

नई दिल्‍ली। बिहार सरकार ने दशहरे पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। राज्‍य सरकार बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते की रकम अक्टूबर में कर्मचारियों को दो महीने के एरियर के साथ देगी।

पढ़ें- 24 हफ्ते तक गर्भपात की इजाज़त, पहले थी 20 तक की.. लेकिन कुछ शर्तों के साथ

बिहार कैबिनेट ने हाल में इस फैसले को मंजूरी दी है। इसके साथ ही मध्‍य प्रदेश में भी Dearness Allowance में इजाफे का ऐलान जल्‍द हो सकता है। एमपी गवर्नमेंट 7 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत भत्‍ता देने का आदेश अक्‍टूबर में जारी करेगी।

पढ़ें- Punjab Cabinet: चन्नी कैबिनेट में 7 नए चेहरे, कैप्टन अमरिंदर सिंह के 5 करीबियों की छुट्‌टी 8 की वापसी

उधर, उत्‍तराखंड में भी महंगाई भत्‍ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान हो गया है। कैबिनेट ने शुक्रवार शाम इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे अक्‍टूबर में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी। सरकारी प्रवक्‍ता के मुताबिक उत्‍तराखंड के कर्मचारियों को केंद्र के समान DA अक्‍टूबर से मिलेगा। इससे राज्य पर प्रतिमाह 150 करोड़ रुपये का भार आएगा। इन राज्‍यों में DA बढ़ने से 15 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा।

पढ़ें- अचानक इन शहरों में कर दिया इंटरनेट, SMS और सोशल मीडिया पर बैन.. 16 लाख परीक्षार्थी का है मामला

कितना होगा फायदा

महंगाई भत्‍ते की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने 7th Pay Matrix Level 1 कर्मचारी की सैलरी की गणना की है, जो इस प्रकार है :

बेसिक सैलरी : न्‍यूनतम 18,000 रुपए महीना

महंगाई भत्ता (17%) जो पहले मिल रहा था = 3060 रुपए महीना

DA में बढ़ोतरी (11 फीसद) कितनी हुई = 1980 रुपए महीना

कुल DA (28 फीसद) अब मिलेगा =5040 रुपए महीना

House Rent Allowance (HRA) = 5400 रुपए महीना

Transport Allowance (TA) (अगर दिल्‍ली जैसे मेट्रो में रहते हैं तो) = 1728 रुपए महीना

Total Salary : करीब 30,168 रुपए महीना (Excluding other Perks) बनेगी

 

 
Flowers