Golden opportunity to buy cheap gold: पड़ोसी देश भूटान ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस स्कीम का सबसे ज्यादा भारत के लोग उठा सकते है। भूटान जाने वाले पर्यटक अब ड्यूटी फ्री सोना खरीद सकते हैं। जो पर्यटक टिकाऊ विकास शुल्क का भुगतान करते हैं वह भूटान के शहरों फुटशोलिंग और थिम्पू से ड्यूटी फ्री सोना खरीद पाएंगे।
TATA WPL 2023: अडानी की टीम ‘गुजरात जायंट्स’ की जर्सी लांच, अब सोशल मीडिया पर इस वजह से उड़ रहा मजाक
Golden opportunity to buy cheap gold: भूटान में पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है, जिसे देखते हुए भूटानी सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक फायदा भारतीयों को होने वाला है। मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया कि सोना ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स की तरफ से बेचा जाएगा जो आम तौर पर लक्जरी आइटम बेचते हैं और भूटानी वित्त मंत्रालय के अधीन आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा ये आउटलेट्स ड्यूटी फ्री सोने पर किसी तरह का लाभ नहीं कमाएंगे।
मि. खिलाड़ी अक्षय कुमार को डबल झटका, पहले ‘सेल्फी’ हुई फ्लॉप और अब अमेरिका में रद्द हुआ शो
Golden opportunity to buy cheap gold: 26 फरवरी 2023 की कीमतों के अनुसार, भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 58, 390 रुपये है। हालांकि, भूटान में इतनी ही मात्रा में सोने की कीमत 40, 286 बीटीएन (भूटान की मुद्रा-भूटानी नगुलट्रम) है। एक रुपया और एक बीटीएन का मूल्य लगभग समान है जिस कारण भारतीयों को भूटान में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के लिए लगभग 40, 286 रुपये का भुगतान करना होगा।
In a bid to boost tourism Indian and other SDF fee paying tourists coming to Phuentsholing or Thimphu in Bhutan can now buy tax free gold.
The only condition being you have to stay in a tourist certified hotel and pay SDF.
The gold will be much more cheaper than in India.
— Tenzing Lamsang (@TenzingLamsang) February 24, 2023
Follow us on your favorite platform: