बीजापुर । भैरमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पातरपारा में स्थित गौठान महिला स्व सहायता समूह के लिए नियमित आमदनी का जरिया बन गया है। यह हम नहीं कह रहे है अपितु गौठान संचालन में लगी हुई संतोषी स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है। स्व सहायता समूह की अध्यक्ष Jherh हेमबती कुदराह ने बताया कि गौठान का संचालन समूह के द्वारा किया जा रहा है। ठंडी के मौसम में गौठान में खाली भूमि में सब्जी उत्पादन कर उन्होंने 60 हजार रूपये से अधिक की आमदनी अर्जित की है।
यह भी पढ़े : भगवान श्रीराम के चरित्र निर्माण में छत्तीसगढ़ का भी योगदान, सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान…
वर्तमान में अण्डा उत्पादन कार्य से महज 3 माह में 18 सौ से अधिक अण्डे का विक्रय आस पास की आंगनबाड़ी में की है। जिससे उन्हें 12 हजार से अधिक रूपये प्राप्त हुए हैं। उसी प्रकार गोबर से वर्मी खाद भी तैयार कर रही हैं। इस तरह विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर हम महिलाएं नियमित आमदनी प्राप्त कर रही हैं।
यह भी पढ़े : इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, ग्राहकों की डिमांड पर पंजाब से लाईं जाती थीं लड़कियां
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
4 hours ago