Ganja flavored chocolate seized by Custom Officers,

Ganja flavored chocolate seized: नशेड़ियों के लिए ‘गांजा फ्लेवर चॉकलेट’.. एक्साइज विभाग के अफसरों ने जब्त किये 1000 पैकेट, हो रही थी तस्करी

तलाशी के दौरान अधिकारियों को करीब 1000 गांजा-युक्त चॉकलेट मिले। इन्हें कथित तौर पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस छापेमारी के बाद उड़ीसा निवासी आरोपी अनिल कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 12:11 AM IST
,
Published Date: December 30, 2024 12:10 am IST

Ganja flavored chocolate seized by Custom Officers: हैदराबाद: हैदराबाद में आबकारी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण ड्रग भंडाफोड़ में उड़ीसा से आ रही एक बस से 1000 गांजा चॉकलेट जब्त की। यह अनोखा लेकिन नशीला चॉकलेट अनिल कुमार नामक एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ले जाया जा रहा था। उसे संदेह के आधार पर कोडाद रामपुर एक्स रोड पर रोका गया और फिर तलाशी ली गई।

Raed More: Chhattisagrh Police Transfer-Posting: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादले.. PHQ के इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक भेजे गए नक्सल प्रभावित जिलों में, देखें लिस्ट..

Ganja flavored chocolate seized by Custom Officers: आबकारी सीआई शंकर के अनुसार, पुलिस को शिपमेंट के बारे में सूचना मिली थी और फिर उनकी टीम के द्वारा कावेरी ट्रैवल बस को रोकने की तैयारी शुरू की गई।

Read Also: Pendra Crime Latest News: “रेल यात्रियों की मौत की साजिश!”.. पेंड्रा इलाके में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, ट्रैक पर रखा बोल्डर, एक गिरफ्तार..

Ganja flavored chocolate seized by Custom Officers: तलाशी के दौरान अधिकारियों को करीब 1000 गांजा-युक्त चॉकलेट मिले। इन्हें कथित तौर पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस छापेमारी के बाद उड़ीसा निवासी आरोपी अनिल कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि वह हैदराबाद में मजदूरों को 30 रुपये प्रति चॉकलेट की दर से गांजा चॉकलेट बेच रहा था। अधिकारियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की जांच में जुट गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers