टॉयलेट में गुजारा कर रहा पांच सदस्यीय परिवार, सीएम-कलेक्टर से लगा चुके हैं आवास के लिए गुहार |Five member family living in a room meant for toilet

टॉयलेट में गुजारा कर रहा पांच सदस्यीय परिवार, सीएम-कलेक्टर से लगा चुके हैं आवास के लिए गुहार

शौचालय के लिए बने रूम में गुजारा कर रहा पांच सदस्यीय परिवार! Five member family living in a room meant for toilet

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 12:05 am IST

टीकमगढ़: 8 बाई 4 के दो शौचालय की जगह में रूम बनाकर एक गरीब परिवार गुजारा कर रहा है। 5 सदस्यों का ये परिवार 5 साल से शौचालय के लिए बने रूम में रह रहा है। टीकमगढ़ जिले में जनपद पंचायत जतारा के केशवगढ़ गांव का दलित मगनलाल अहिरवार का परिवार मकान न होने से शौचालय में जीवन बिता रहा है।

Read More: सियासत की बाढ़…बाढ़ से तो राहत, लेकिन उफान पर सियासत

दुख की बात तो ये है कि इस छोटे से रूम में वो ठीक से बैठ भी नहीं पाते। वहीं बारिश और ठंड में रतजगा भी करनी पड़ती है। आवास के लिए उसने सरपंच, कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक कहीं से कोई मदद नहीं मिली। थक हारकर ये परिवार शौचालय में जैसे-तैसे गुजारा कर रहा है। परिवार को कई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

Read More: गांव भर में कंडोम बटवा रहा है इस गांव का सरपंच! वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 
Flowers