देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 हजार 370 , स्वस्थ हुए 4 हजार 370, देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति | Figure of corona virus infected patients in the country 21370 4 thousand 370 became healthy, see the status of major states

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 हजार 370 , स्वस्थ हुए 4 हजार 370, देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 हजार 370 , स्वस्थ हुए 4 हजार 370, देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: April 23, 2020 3:34 am IST

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। 23 अप्रैल सुबह की स्थिति के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार 370 तक पहुंच चुकी है। जिसमें 681 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इस बीच अच्छी खबर है कि अबतक 4 हजार 370 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है, जहां 5 हजार 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें अबतक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में संक्रमण के 2 हजार 248 मामले सामने आए हैं, 48 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

गुजरात में जहां 2 हजार 407 संक्रमित हैं, तो वहीं राजस्थान में 1 हजार 888 संक्रमित हैं, जिसमें से 27 की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 16 सौ 29 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 18 की मौत हो चुकी है, जबकि 662 ठीक हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में 14 सौ 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।

ये भी पढ़ें- बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में आ..

मध्यप्रदेश में 23 अप्रैल सुबह की स्थिति के मुताबिक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार 5 सौ 87 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 80 मौतें हुई हैं। जबकि 1 सौ उनहत्तर मरीज ठीक हो चुके हैं। कुछ नए केस भी सामने आए हैं। जबलपुर में 4, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 20 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। इंदौर में 923 पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें 52 की मौत हुई है.. और 74 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 303 पर पहुंच गया है। जहां 7 की मौत और उन्यासी लोग इलाज से ठीक हुए हैं, ठीक हुए मरीजों में 44 मरीजों की रिपोर्ट कल निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- खैर नहीं अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की, मोदी सरकार ने …

उज्जैन में 53 मरीजों में 7 की मौत हुई है, और 5 लोग इलाज से ठीक हुए हैं.. उज्जैन में सामने आए नए पॉजिटिव केस में चैरिटेबल अस्पताल की 2 नर्स और डॉक्टर परिवार का एक सदस्य भी शामिल है। इधर, खरगोन में 45 मरीजों में 3 की मौत हुई है.. और 3 मरीज ठीक हुए हैं। धार में 41 मरीजों में 1 की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- सिगरेट, पान मसाला, हुक्का, खैनी सहित अन्य पदार्थों के विक्रय पर पूर…

जबलपुर में 31 मरीजों में 1 की मौत हुई है.. और और 7 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। ग्वालियर में 8 मरीजों में 6 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं। देवास में 18 पॉजिटिव मरीजों में 1 की मौत हुई है। छिंदवाड़ा में 4 पॉजिटिव मरीज हैं, जहां 1 मरीज की मौत हुई है। मंदसौर में 8 मरीजों में 1 की मौत हुई है। वहीं, आगर मालवा में 11 मरीजों में 1 ने दम तोड़ा है। खंडवा में 32 और बड़वानी, रायसेन, होशंगाबाद में चौबीस-चौबीस मरीज सामने आए हैं।