Father-in-law made daughter-in-law a victim of lust, then husband said - manage, you will be happy

ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, तो पति बोला- मैनेज कर लो खुशहाल रहोगी

Father-in-law made daughter-in-law a victim of lust, then husband said - manage, you will be happy

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 7:51 pm IST

जमुईः बिहार में की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति की गैरमौजूदगी में उनका ससुर रोज उसके साथ बलात्कार करता है। महिला ने पति से इसकी शिकायत की तो पति ने मैनेज करने की बात कही। गांव की पंचायत और पुलिस से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद महिला ने अब कोर्ट की शरण ली है।

 

read more :दो साल से मामा-भांजी के बीच चल रहा था अफेयर, पत्नी और बच्चे को छोड़ दोनों हुए फरार

मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के खैरा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। पति की गैरमौजूदगी में उसका ससुर रोज उसके साथ बलात्कार करता है। ससुर की इस हरकत से तंग आकर महिला ने जब पति से शिकायत की तो पति ने मैनेज करने की नसीहत दी। महिला के अनुसार मैनेज कर खुशहाल रहने की बात कही। बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे है।

 

read more : पाकिस्तान से है नवजोत सिंह सिद्धू का संबंध, सीएम बने तो करूंगा विरोध, इस्तीफे के बाद कैप्टन ने निकाली भड़ास

पति से शिकायत के बाद महिला को निराशा हाथ लगने के बाद महिला ने गांव के पंचायत में इसकी शिकायत की, लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बहरहाल महिला ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट की शरण ली है।

 
Flowers