Epfo alert for account holders
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। EPFO ने अपने 6 करोड़ PF खाताधारकों को निजी जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड को लेकर अलर्ट किया है। EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें- इस अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
Epfo alert for account holders : किसी भी नौकरी पेशा शख्स के लिए उसके प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की रकम सबसे अहम होती है। यह रकम भविष्य को सुरक्षित रखने का सबसे अहम फंड है।
पढ़ें- स्कूल खुलते ही कोरोना ब्लास्ट, यहां 11 बच्चे निकले पॉजिटिव, शिक्षकों की भी कराई गई जांच
इसमें पैसा तो जमा होता ही है, साथ ही उस पीएफ पर ब्याज भी मिलता है। ऐसे में आपको अपने पीएफ के पैसे को लेकर बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।
पढ़ें- भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 56 ट्रांसपोर्ट विमान, CCS ने खरीदी को दी मंजूरी
EPFO ने अपने अकाउंट होल्डर्स को किसी भी फर्जी कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी है। ईपीएफओ ने अलर्ट में कहा है, ” ईपीएफओ कभी भी फोन कॉल पर अपने खाताधारकों से यूएएन नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर या बैंक डिटेल नहीं मांगता है और न ही EPFO अपने अकाउंट होल्डर को कोई फोन कॉल करता है.”