Muskuraiye aap katar me hai

औरतों के जिस्म को नोचते…आपके बेडरूम तक और नारा लगाएगी “अगर हिंदुस्तान में रहना है तो …”जानें किस ओर है इशारा

Muskuraiye aap katar me hai अगर आपको लगता है कि एक ज़ोंबी की बंदूक़ चार लोगों के खून पर रुक जाएगी तो आप क़तार में हैं!

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2023 / 01:56 PM IST
,
Published Date: August 3, 2023 1:56 pm IST

Muskuraiye aap katar me hai: देशभर में इस वक्त हरियाणा के मेवात-नूंह की हिंसा और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां नूंह में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तो अधर मणिपुर में मामले को लेकर विपक्ष लगातार संसद में चर्चा करने की मांग कर रहा है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर इन मामलों की काफी आलोचना की जा रही है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देश की स्थिति को लेकर डॉ. पूजा त्रिपाठी ने बड़े ही अच्छा से चरितार्थ किया है। उनकी मुस्कुराइए आप क़तार में हैं! कविता पूजा के ट्वीटर हेंडल से शेयर की गई है।

Muskuraiye aap katar me hai: इस वीडियो में पूजा कहती है कि मुस्कुराइए आप क़तार में हैं…! अगर आपको लगता है कि एक जोंबी की बंदूक बी5,बी6, एस 6, पेंट्री कार से होती हुई रुक जाएगी तो आप कतार में है। अगर आपको लगता है कि ये हिंसा की आग नूंह, गुडगांव और बुलंदशहर को ही जलाएगी तो आप कतार में है। अगर आपको अब भी लगता है कि नंगी औरतों की परेड में उन तक पहुंचे, उनके जिस्म को नोंचते खसोटते ये हाथ उनके जिस्म तक रुक जाएंगे तो आप कतार में है। अगर आप उस आदमखोर भीड़ का हिस्सा है जो बुल्डोजर चलने पर ताली बजातें है और बुल्डोजर जस्टिस के जय-जयकारे लगाते है तो आप कतार में है। इनके साथ यहीं होना चाहिए, इन जिहादियों को तो मरना ही चाहिए, ये कीड़े-मकोड़े की मौत के ही काबिल हैं।

Muskuraiye aap katar me hai: वे आगे कहती है कि मीडिया कहती है पाकिस्तान से आएं है। अगर अब भी आप ये लिख रहें हो तो आप कतार में है। ये आप जो प्राइम टाइम के चेयर लीडर बने रहतें है,रोज थोड़ा-थोड़ा जहर लेते है। अगर आपको लगता है कि लिंचिंग, बलात्कार और दंगे तो कही और ही होते है तो आप गलतफहमी में है, आप कतार में है। ये रक्त पिपासू भीड़ जिसके पास सही गलत को परखने की शक्ति खत्म हो चुकी है, जिसके पास हिंदुस्तानियत को बचाने का कोई जज्बा नहीं है, ये पहुंच जाएगी आपके घर, आपके परिवार, आपके बेडरूम और आपके बिस्तर तक और ये नारा लगाएगी कि ये हिंदुस्तान में रहना है तो डरिए, खूब डरिए…आप कतार में है!

ये भी पढ़ें- इन 50 लोगों ने देश को लगाया चूना, पहले नंबर पर मेहुल चोकसी, विलफुल डिफॉल्टर्स के पास 87,295 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें- झमाझम बरसेंगे बदरा, एमपी में बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें