Donald Trump Oath Ceremony : वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 40 वर्षों में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर यानी बंद जगह पर आयोजित किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
Donald Trump Oath Ceremony : यह एक महत्वपूर्ण और ध्यान आकर्षित करने वाली घटना है क्योंकि ट्रंप जिस कैपिटल बिल्डिंग हॉल में शपथ लेंगे, वही हॉल चार साल पहले उनके समर्थकों के हमले का शिकार हुआ था। यह हमला 6 जनवरी, 2021 को हुआ था, जब ट्रंप के चुनाव में हारने के बाद उनके समर्थक हिंसक हो गए थे और उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह
https://t.co/YrHX0AJR3B— IBC24 News (@IBC24News) January 20, 2025
Washington DC, USA: President-elect Donald Trump receives a warm welcome at the Capitol Rotunda before taking the oath as the 47th President of the United States pic.twitter.com/czpITbtVbo
— IANS (@ians_india) January 20, 2025
Follow us on your favorite platform: