Deputy CM Rajendra Shukla injured
भोपाल। तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा, को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं, आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम आज अपने पद के लिए शपथ लेंगे। इसी बीच खबर सामने आई है, कि नवनियुक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नवनियुक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल समर्थकों की धक्का मुक्की में घायल हुए हैं। सुबह घर पर उत्साहित समर्थकों के माला पहनने के दौरान उन्हें चोट आई है। बताया जा रहा है, कि उपमुख्यमंत्री को कंधे में मामूली इंजरी हुई है। फिलहाल उपमुख्यमंत्री डॉक्टर से प्राथमिक उपचार लेने पहुंचे हुए हैं।