Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक कल.. PCC प्रमुख समेत नेता प्रतिपक्ष भी होंगे शामिल | congress state election Committee

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक कल.. PCC प्रमुख समेत नेता प्रतिपक्ष भी होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2024 / 04:01 PM IST
,
Published Date: January 7, 2024 4:00 pm IST

भोपाल: विधानसभा चुनावों में मिली हर को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं। शनिवार को एआईसीसी की तरफ से अलग-अलग राज्यों के लिए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर स्टेट कमेटी का गठन किया गया था वही अब सोमवार को इस कमेटी की अहम बैठक होने जा रही हैं।

GST Composition Scheme: GST में बड़ा बदलाव, 1 तारीख से लागू होगा ये जरूरी नियम…

जानकारी के मुताबिक़ भोपाल में कल सुबह 11:30 बजे स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक और फिर 12:30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही टीम के सदस्य आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर भी चर्चा कर सकते हैं।

पटवारी को कमान

गौरतलब हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को 8 राज्यों में अपनी इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने सेंट्रल वॉर रूम और प्रचार समिति का भी गठन किया है। मध्य प्रदेश की इलेक्शन कमेटी की जिम्मेदारी जीतू पटवारी को सौंपी गई है। वहीं, राजस्थान में गोविंद सिंह डोटासरा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। उधर, तेलंगाना में चुनाव समिति के अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चुना है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers