Congress Ghoshna Patra 2023
Today LIVE Update 5 November: Congress Ghoshna Patra 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा पत्र राजनंदगांव में जारी किया है। इसके साथ ही 7 जिलों से 7 दिग्गजों के द्वारा यह घोषणा पत्र जारी किया गया।
कांग्रेस आज अपने घोषणा पत्र में धान का दाम ज्यादा देने का वादा की है। इसके साथ ही कांग्रेस किसानों को धान का दाम 3200 रुपए में देने का ऐलान किया। वहीं BJP अपने संकल्प पत्र में धान 3100 रुपए दाम में देने का वादा किया है। कांग्रेस युवाओं के स्टार्टअप को लेकर भी वादे की है।
PM Modi Dongergadh Visit Live Update: PM Modi Seoni Visit: सिवनी। चुनावी रंग में रंगा मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पीएम मोदी चुनावी रण में कूद गएं है। इसी कड़ी में पीएम मोदी सिवनी दौरे पर पहुंचे। वे यहां सिवनी के कटंगी बायपास कार्यक्रम स्थल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के 13 भाजपा प्रत्याशी कार्यक्रम सभा में मौजूद रहेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत कई दिग्गज केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की।
भाजपा के घोषणा पत्र को जवाबी टक्कर देने कांग्रेस 5 नवंबर यानी आज 15 बड़े वादों के साथ घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करने जा रही है, जिसमें धान का दाम कांग्रेस बड़ा ऐलान कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ,जातिगत जनगणना कराने, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रुपये वार्षिक बोनस, लघु वनोपज की समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा निशुल्क, गरीबों को 10 लाख अन्य को पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये हो सकता है।