Who will get the chair after the death of District Panchayat President

जिला पंचायत अध्यक्ष के निधन के बाद कुर्सी पर कब्जा करने की होड़, जानें किस पार्टी को मिल सकती है जीत

जिला पंचायत अध्यक्ष के निधन के बाद कुर्सी पर कब्जा करने की होड़, जानें किस पार्टी को मिल सकती है जीत Who will get the chair after the death of District Panchayat

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 06:32 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 6:31 pm IST

Who will get the chair after the death of District Panchayat President: दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष शालिनी यादव के निधन के बाद अध्यक्ष की शीट रिक्त हो चुकी है। प्रावधान के अनुसार मौजूदा सदस्यों के द्वारा ही अध्यक्ष का चयन किया जाना है, जिसके लिए 4 मई की तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने इस सम्बंध में पत्र भी जारी कर दिया है। शालिनी यादव कांग्रेस से रही है अब इस पद पर कांग्रेस फिर से अपनी सत्ता पाना चाहता है तो वही भाजपा भी इस पद पर कब्जा जमाने की तैयारी में है।

READ MORE: छत्तीसगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता की थाने में पिटाई पर बढ़ा विवाद, आईपीएस पर लगाया बड़ा आरोप 

जिला पंचायत में कुल 12 सदस्य थे जिनमें कांग्रेस में कुल 7 और भाजपा में 5 सदस्य थे, वहीं भाजपा के एक सदस्य मोरध्वज साहू ने शालिनी यादव के रहते ही कांग्रेस का दामन थाम लिया। ऐसे में शालिनी के रिक्त सीट के बावजूद कांग्रेस के पास 7 सदस्य है, तों वही भाजपा के पास 4 सदस्य रह गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला OBC के लिए आरक्षित है। ऐसे में काँग्रेस के पास दो महिला सदस्य इसके लिए दावेदार मानी जा रही हैं, जिनमें योगिता चन्द्राकर और पुष्पा यादव तो वहीं भाजपा में भी दो सदस्य पात्रता रखती है, जिनमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान सदस्य माया बेलचंदन और हर्षा चन्द्राकर है।

READ MORE: रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया प्रधान आरक्षक, इस काम के एवज में मांगी थी रकम 

माना जा रहा है कि कांग्रेस से योगिता चन्द्राकर दुर्ग ग्रामीण से आती है तो वे गृह मंत्री की करीबी भी है, वही पुष्पा यादव अहिवारा विधानसभा से ताल्लुक रखती है, जिनका संबंध मंत्री रुद्र गुरु के साथ-साथ गृह मंत्री से भी है। अब ऐसे में कसमकस दोनो के बीच है दोनों ही अपने आपको अध्यक्ष पद पर आसीन होते देखना चाहते है। ऐसे में भाजपा को इनके अंदरूनी कलह से क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है। हालांकि ऐसे होने की बहुत कम चांसेस नजर आते है, वही कांग्रेस के सभी सदस्यों को अज्ञातवास पर भी भेज दिया जाने की सूचना आ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers