Collector Dr Priyanka Shukla reached the den of Naxalites : कांकेर। कांकेर जिले की नयी कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने जिले के नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके का दौरा किया है। जिला मुख्यालाय से करीब 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित ठेमा और बांस पत्तर इलाके में कलेक्टर ने इस दौरान प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग द्वारा बनाये गए चेक डैम का निरीक्षण किया और जल संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चेक डैम का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला नक्सल प्रभावित इलाके में मुख्य सड़क से 200 मीटर घने जंगलों में जा पहुची थी।
कलेक्टर ने इस दौरान ठेमा के छात्रावास और प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया और बच्चों से गिनती सुनकर उन्हें चॉकलेट भी बांटे। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है, प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा के तहत वन विभाग के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, उसका निरीक्षण करने वो पहुंची हैं, उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बेहद जरुरी है, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
Collector Dr Priyanka Shukla reached the den of Naxalites : डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि उनके दौरे का उद्देय जिले को ज्यादा से ज्यादा जानना है, जल संरक्षण मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की की प्रमुख योजना है, कांकेर जिले में जल संरक्षण के क्या क्या स्रोत हैं, और कहां—कहां हम इस पर काम कर सकते इसको लेकर प्लानिग की जा रही है।