लखनऊ।UP Weather Update: इन दिनों उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे छाए हुए हैं। जिस वजह से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा और ठंड का कहर लगातार जारी है। शीतलहर की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है। इतना ही लगातार ठंड होने की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। जिस वजह से आम लोगों की दिनचर्चा में काफी असर देखने को मिल रहा है। जहां लोगोंं की सुबह की शुरूआत 9 बजे से हो रही है।
UP Weather Update: बता दें कि इस कड़ाके की ठंड की वजह से शीत लहर के चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी देरी से चल रही है। साथ ही इसका असर वाहनों के संचालन पर पड़ने लगा है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक लगातार ठंड के संकेत दिए है। इसके साथ ही इस घने कोहरे की वजह से फ्लाइटों के आवागमन भी प्रभावित हो रहे हैं। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।