असम । एक प्रेस कॉन्फेंस में सीएम शिवराज ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से नहीं कर सकते मना, सभी को मानना होगा
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी, जिन्ना की राह पर जा रहे हैं।
सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया है। इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर भी RAHUL का एलफावेट के हिसाब से मतलब समझाया है।
राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का न छोड़ा। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है-
R – Rejected
A – Absent Minded
H – Hopeless
U – Useless
L – Liarराहुल जी कांग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पायेंगे! #BJPOnceMoreInAssam @BJP4Assam pic.twitter.com/LyYaMMUetK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2021
वहीं CM शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया है। पलासबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियों को 12 वीं पास करने पर स्कूटी दी जा रही है।
संबल योजना के तहत राशि 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार किए जाएंगे। BJP की सरकार ने गर्ववती बहनों को 12 हजार रुपए की सहायता देने का काम किया
सीएम शिवराज ने कहा कि 8 मेडिकल कॉलेज असम की धरती पर BJP सरकार ने खोले हैं। 20 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, 35 लाख बहनों को उज्जवला रसोई गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं, ब्रह्मपुत्र नदी हमारी जीवन रेखा है।
ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल ने कहा BJP के पिछले वादों को नहीं भूली असम की जनता, बनेगी
मीडिया सेंटर, खानापारा, गुवाहाटी में आयोजित प्रेस वार्ता। @BJP4Assam #BJPOnceMoreInAssam https://t.co/z7gq0f7fSR
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 25, 2021
Follow us on your favorite platform: