सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया, कहा- जिन्ना की राह पर जा रहे राहुल गांधी | CM Shivraj explained the meaning of RAHUL at the press conference Rahul Gandhi is going on the path of Jinnah

सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया, कहा- जिन्ना की राह पर जा रहे राहुल गांधी

सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया, कहा- जिन्ना की राह पर जा रहे राहुल गांधी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: March 25, 2021 10:12 am IST

असम ।  एक प्रेस कॉन्फेंस में सीएम शिवराज ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल छात्रों को जनरल प्रमोशन देने से नहीं कर सकते मना, सभी को मानना होगा

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी, जिन्ना की राह पर जा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने प्रेस कॉन्फेंस में RAHUL का मतलब बताया है। इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर भी RAHUL का एलफावेट के हिसाब से मतलब समझाया है।

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल ने कहा BJP के पिछले वादों को नहीं भूली असम की जनता, बनेगी

 
Flowers